बुधवार, फ़रवरी 12, 2020

गुजरती हैं जो दिल पर



गुजरती हैं जो दिल पर वह कहानी याद रखता हूँ ,
मैं हर गुल रंग चेहरे को जुबानी याद रखता हूँ ,

मैं अक्सर खो सा जाता हूँ , गली-कुचों के जंगल मैं ,
मगर फिर भी तेरे घर की निशानी याद रखता हूँ ,

मुझे अछे बुरे से कोई निस्बत है तोह बस इतनी  हैं ,
की हर ना मेहरबां की मेहरबानी याद रखता हूँ ,

कभी जो जिंदगी की बे-सबाती याद आती हैं ,
तो सब कुछ भूल जाता हूँ , जवानी याद रखता हूँ ,

मुझे मालूम हैं कैसे बदल जाती हैं तारीखे ,
इसी खातिर तो मैं बाते पुराणी याद रखता हूँ ,


                                    All Rights Reserved


तेरे इंतजार से मुहब्बत करता हूँ




तेरे हर बात से मुहब्बत की हैं ,
तेरे एहसास से मुहब्बत की हैं ,

तू मेरे पास नहीं हैं फिर भी ,
तेरी यादों से मुहब्बत की हैं ,

मैं तुमको किस तरह से भूल सकता हूँ ,
मैंने तेरे हर अदा से मुहब्बत की हैं ,

कभी तो तुमने भी मुझे याद किया होगा ,
मैंने उन लम्हों से मुहब्बत की हैं ,

जिनमे हो सिर्फ तेरी और मेरी बातें ,
मैंने उन बातों से मुहब्बत की हैं ,

तेरा मिलना तो अब एक ख्वाब सा लगता हैं ,
मैंने तेरे इंतजार से मुहब्बत की हैं ,



  All Rights Reserved



में आज " में " होना चाहता हूँ

बिन सफ़र , बिन मंजिलों का 
एक रास्ता होना चाहता हूँ ,

कहीं दूर किसी जंगल में ,
ठहरा दरिया होना चाहता हूँ ,

एक जिंदगी होना चाहता हूँ ,
बिना रिश्तों और रिवाजों की ,

दूर आसमान से गिरते ,
झरने में कहीं खोना चाहता हूँ में ,

में आज " मैं " होना चाहता हूँ |


All Rights Reserved

श्रीमंत डब्यातील गरीब माणसे.......

  श्रीमंत डब्यातील गरीब माणसे....... AC च्या डब्यातील भाजणारे वास्तव............ आयुष्यात पहिल्यांदा AC ने प्रवास केला. डब्यात सेवेसाठी नेमल...