रविवार, फ़रवरी 23, 2020

प्रियल एक कोरोना वायरस


Dedicated to P

जिस दिन से मैंने तुम्हे देखा हैं तब से ,
मुझे तुम्हारे प्यार का कोरोना वायरस हो गया हैं ,

तुम्हारे लहराते हुए बालों के जुल्फों में ,
तुम्हारे गुलाब के पंखुडियों जैसे  ओठों में ,
तुम्हारे बदन की महकती हुई खुशबू में ,
तुम्हारे पैंजन की आवाज में ,
मुझे तुम्हारे प्यार का कोरोना वायरस हो गया है 

तुम्हारी झील जैसी आँखों में ,
तुम्हारी कोयल जैसी आवाज में ,
तुम्हारी फूलों जैसी मुस्कराहट में ,
मुझे तुम्हारे प्यार का कोरोना वायरस हो गया हैं

मेरे बदन के हर हिस्से में ,
मेरे हर एक सपनें में ,
मेरे हर एक ख्वाब में ,
मेरे हर एक बात में ,
मेरी हर एक मुस्कुराहट में ,
मेरे हर एक साँस में ,
मेरे दिल की हर एक धडकन में ,
मुझे तुम्हारे प्यार का कोरोना वायरस हो गया हैं 


                            - मोहन उगले
                              All Rights Reserved

श्रीमंत डब्यातील गरीब माणसे.......

  श्रीमंत डब्यातील गरीब माणसे....... AC च्या डब्यातील भाजणारे वास्तव............ आयुष्यात पहिल्यांदा AC ने प्रवास केला. डब्यात सेवेसाठी नेमल...