Dedicated to P
जिस दिन से मैंने तुम्हे देखा हैं तब से ,
मुझे तुम्हारे प्यार का कोरोना वायरस हो गया हैं ,
तुम्हारे लहराते हुए बालों के जुल्फों में ,
तुम्हारे गुलाब के पंखुडियों जैसे ओठों में ,
तुम्हारे बदन की महकती हुई खुशबू में ,
तुम्हारे पैंजन की आवाज में ,
मुझे तुम्हारे प्यार का कोरोना वायरस हो गया है
तुम्हारी झील जैसी आँखों में ,
तुम्हारी कोयल जैसी आवाज में ,
तुम्हारी फूलों जैसी मुस्कराहट में ,
मुझे तुम्हारे प्यार का कोरोना वायरस हो गया हैं
मेरे बदन के हर हिस्से में ,
मेरे हर एक सपनें में ,
मेरे हर एक ख्वाब में ,
मेरे हर एक बात में ,
मेरी हर एक मुस्कुराहट में ,
मेरे हर एक साँस में ,
मेरे दिल की हर एक धडकन में ,
मुझे तुम्हारे प्यार का कोरोना वायरस हो गया हैं
- मोहन उगले
All Rights Reserved