तेरे हर बात से मुहब्बत की हैं ,
तेरे एहसास से मुहब्बत की हैं ,
तू मेरे पास नहीं हैं फिर भी ,
तेरी यादों से मुहब्बत की हैं ,
मैं तुमको किस तरह से भूल सकता हूँ ,
मैंने तेरे हर अदा से मुहब्बत की हैं ,
कभी तो तुमने भी मुझे याद किया होगा ,
मैंने उन लम्हों से मुहब्बत की हैं ,
जिनमे हो सिर्फ तेरी और मेरी बातें ,
मैंने उन बातों से मुहब्बत की हैं ,
तेरा मिलना तो अब एक ख्वाब सा लगता हैं ,
मैंने तेरे इंतजार से मुहब्बत की हैं ,
All Rights Reserved
