क्या लिखूं तुझ पर
कुछ लफ्ज़ नहीं है।
दूरी का अहसास लिखूं या
बेइन्तिहाँ मोहब्बत की बात लिखूं।
एक हसींन ख्याल लिखूं
या
तुमको अपनी जान लिखूं ।
तुम्हारा खूबसूरत ख्याल लिखूं या
अपनी मोहब्बत का इज़हार लिखूं ॥
तूने ही मुझे लिखा ,
अपने प्यार की कलम से,
ए मेरे प्यार बता
तुझको मैं
किस तरह लिखूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें