शनिवार, जुलाई 23, 2022

पुलिस में नौकरी लगने के कुंडली में योग - एस्ट्रोलॉजर मोहन

||#पुलिस_ऑफिसर_बनना_चाहते_है_क्या_बनेंगे?|| किस नौकरी या क्षेत्र में कैरियर हो पायेगा आदि इसके लिए हम शुरू से ही प्रयत्नशील रहते है उसी क्षेत्र की पढ़ाई करते है आदि आज इसी बारे में से पुलिस ऑफिसर क्या बन पाएंगे और पुलिस में पुलिस ऑफिसर/अधिकारी बन पाएंगे या नही और पुलिस में जाना चाहते है तो पुलिस में नौकरी हो पाएगी या नही और पुलिस में नौकरी है तो किस स्तर की और पुलिस में बड़े पद पर अधिकारी बन पाएंगे या पुलिस में सामान्य पुलिस नौकरी मिल पाएगी आदि। पुलिस के लिए कुंडली का #तीसरा_भाव और #तीसरे_भाव_स्वामी सबसे ज्यादा बलवान होना जरूरी है क्योंकि यही पुलिस का भाव या घर है बाकी छठा भाव/छठे भाव स्वामी भी कही न कही बलवान होना चाहिए क्योंकि यह चोर/अपराध, लड़ाई झगड़े की शांति मतलब पुलिस के जो काम होते है वह छठे भाव मे आते है साथ ही अब #दसवें_भाव और #दसवें_भाव_स्वामी भी बहुत बलवान और मजबूत होने चाहिए और पुलिस विभाग ग्रह मंगल है और सूर्य गुरु उच्च अधिकारी बनाने वाले है।। #अब दसवें भाव या दसवे भाव स्वामी का सम्बन्ध तीसरे भाव स्वामी, तीसरे भाव से शुभ शक्तिशाली स्थिति में बन रहा है और छठा भाव/भाव स्वामी मजबूत है तब पुलिस अधिकारी बन जाएंगे, दसवाँ भाव सामान्य स्थिति में हुआ तब केवल पुलिस में छोटे पद पर रहेंगे। जन्मकुंडली/दशमांश किसी में भी पुलिस के योग हो तब पुलिस में चले जायेंगे।। #अब कुछ उदाहरणों से समझते है पुलिस अधिकारी या पुलिस में बड़े पद पर किन लोगों का सलेक्शन हो पायेगा या नौकरी हो पाएगी आदि?? #उदाहरण_अनुसार_तुला_लग्न1:- तुला लग्न में तीसरे भाव और तीसरे भाव स्वामी गुरु बलवान होलर दसवे भाव मे बैठे है या दसवे भाव स्वामी शुभ बलवान सेसम्बन्ध बना रहे हैं साथ ही चन्द्रमा यहाँ सूर्य बुध के साथ भी राजयोग में हैं तब पुलिस में बड़े पद पर अधिकारी बन जाएंगे, चन्द्रमा सामान्य स्थिति में है तब पुलिस में केवल पुलिस की सामान्य नौकरी मिल जाएगी।। #उदाहरण_अनुसार_वृश्चिक_लग्न2:- वृश्चिक लग्न में तीसरे भाव स्वामी शनि बलवान शुभ होकर दसवें भाव स्वामी बलवान सूर्य से सम्बन्ध बनाकर बैठे है कुंडली मे और मंगल बलवान होकर दसवे भाव मे बैठा है या दसवे भाव को देख रहा है या फिर सबसे अच्छी स्थिति दसवे भाव स्वामी सूर्य से मंगल का सम्बन्ध है तब पुलिस में अच्छे पद मिल जाएगा, गुरु का भी सम्बन्ध हुआ तब सोने पर सुहागा वाली बात होगी।। #उदहारण_अनुसार_मकर_लग्न3:- मकर लग्न में दसवे भाव स्वामी शुक्र बलवान होकर तीसरे भाव स्वामी बलवान गुरु से सम्बन्ध बनाकर बैठा मंगल भी साथ है और तीनों ग्रह अच्छी स्थिति में बलवान है तब पुलिस में अच्छे पद पर नौकरी मिल जाएगी।। जन्मकुंडली/दशमांश कुंडली किसी मे भी पुलिस में जाना लिखा है तब पुलिस में नौकरी ,अधिकारी पद मिल जाएगा, जन्मकुंडली/दशमांश कुंडली दोनों में ही पुलिस में जाना ,पुलिस में अच्छे पद पर नौकरी आदि लिखी है तब बहुत अच्छी बात और मजबूत स्थिति हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

श्रीमंत डब्यातील गरीब माणसे.......

  श्रीमंत डब्यातील गरीब माणसे....... AC च्या डब्यातील भाजणारे वास्तव............ आयुष्यात पहिल्यांदा AC ने प्रवास केला. डब्यात सेवेसाठी नेमल...