शुक्रवार, मार्च 31, 2023

दुश्मन होता रण में

दुश्मन होता रण में
मैं बांध कफ़न लड़ लेता
होता कितना भी बलवान
आत्म बल उसको दफ़न कर देता।

लेकिन ये कैसा दुश्मन
जिसने सबको ललकारा है
भितरघाती कुटिल ये कितना
सर्प भांति फुफकारा है

हर वीर पराजित होता है
लेकिन रणभूमि का शौभाग्य नहीं
शूरवीर अंतिम साँसों तक लड़ता
लेकिन शहीद का मान नहीं।
हर शास्त्र शस्त्र निपुड़ है योद्धा
फिर भी कोई अनुमान नहीं।।

रण छोड़ चुकी है रणभूमि अब
घर को ही है युद्धभूमि का मान
लड़ निशस्त्र होकर अंधियारे से सब
मिलेगा योद्धाओं सा सम्मान

घर बैठे इस युद्ध को जीता जायेगा
जिंदा रह के भी तू अमर हो जायेगा
कर्मयुद्ध के धर्म का अर्जुन तू कहलायेगा
बिन हथियारों के अदृश्य युद्ध का प्रकाश पुंज बन जायेगा


गुरुवार, मार्च 30, 2023

आज सड़कों पर

आज सड़कों पर लिखे हैं सैकड़ों नारे न देख,
 पर अन्धेरा देख तू आकाश के तारे न देख

एक दरिया है यहाँ पर दूर तक फैला हुआ, 
आज अपने बाज़ुओं को देख पतवारें न देख ।

अब यकीनन ठोस है धरती हक़ीक़त की तरह, 
यह हक़ीक़त देख लेकिन ख़ौफ़ के मारे न देख ।

वे सहारे भी नहीं अब जंग लड़नी है तुझे, 
कट चुके जो हाथ उन हाथों तलवारें न देख |

धुन्धका है नज़र का तू महज़ मायूस है, 
रोजनों को देख दीवारों में दीवारें न देख ।

राख़ कितनी राख़ है, चारों तरफ बिख़री हुई, 
राख़ में चिनगारियाँ ही देख अंगारे न देख |


शनिवार, मार्च 11, 2023

आशुफ्ता ई दिल


अब्र बनकर बसर अश्क बरसा रहा है। 
दिल का मुहाफिज ही आज दिल तोड़के जा रहा है।

बह रहा है लहू मेरे अरमानों का, 
हर ख़्वाब अब्सार का टूटकर बिखरता जा रहा है।

आशुफ्ता हैं दिल की सारी ख्वाहिशें,
 वो मेरी हर ख्वाहिश को मिटाके जा रहा है।

गम अंदोज हैं दिल से लेके रूह तक, 
वो मेरी मोहब्बत की बस्ती को कुछ यूं जलाके जा रहा है।

रुख मोड़ लिया है सब खुशियों ने मुझसे, 
वो सारे गमों से मेरा ताल्लुक जोड़के जा रहा है।

कभी कसमें खाता था वो सदा साथ निभाने की, 
आज वो मेरी हयात की नाउ को मझधार में डुबोके जा रहा है।

न जाने कब से था उसके दिल में कोई मस्तूर,
 आज वो उसी की बांहों में सिमटने जा रहा है।

मुझे करके बदनाम करके खुद तमाम अस्काम,
 वो बेवज़ह मुझे मौत की सजा देके जा रहा है। 


श्रीमंत डब्यातील गरीब माणसे.......

  श्रीमंत डब्यातील गरीब माणसे....... AC च्या डब्यातील भाजणारे वास्तव............ आयुष्यात पहिल्यांदा AC ने प्रवास केला. डब्यात सेवेसाठी नेमल...