मंगलवार, जनवरी 28, 2020

जवाब

आज कल मैं हर पल , हर वक्त
एक अजीब सी तन्हाई में जी रहा हूँ ,

न जाने क्या हैं, मेरे दिल में ,
न जाने क्या चल रहा है, मेरे दिल में ,
न जाने क्या सोचता हूँ में ,
न जाने कोनसी राह पर चला जा रहा हूँ में ,

सबकुछ पाने के बाद भी में ,
कुछ पाने की कोशिस करता था ,
लेकिन आज सबकुछ खोने की कोशिस कर रहा हूँ

मुझसे मेरी जिंदगी ने आजतक क्या चाहा ?
मुझे आजतक मालूम नहीं है ,
मगर मुझसे लोगों ने क्या चाहा ,
ये मुझे जरुर मालूम हैं ,

अजीब से लोगों के साथ मैं  ,
अजीब सी जिंदगी में ,
अजीब से ख्वाबों के साथ ,
अजीब सी जिंदगी मैं
अजीब तरह से जी रहा हूँ ,

                            - मोहनकुमार उगले




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

श्रीमंत डब्यातील गरीब माणसे.......

  श्रीमंत डब्यातील गरीब माणसे....... AC च्या डब्यातील भाजणारे वास्तव............ आयुष्यात पहिल्यांदा AC ने प्रवास केला. डब्यात सेवेसाठी नेमल...