लो सुनलो जिंदगी की दास्ताँन मेरी ...
मेरी साँस में मेहक तेरी ,
मेरे घुमान में वेहेम तेरा ,
मेरी नींद में ख्वाब तेरा ,
मेरे दिल में धड़कन तेरी ,
मेरे जिस्म में रूह तेरी ,
मेरे सोग में रोग तेरा ,
मेरे डर में खौफ तेरा ,
मेरी तन्हाई में बातें तेरी ,
मेरे हाथों में हाथ तेरा ,
मेरे ख्याल में जित तेरी ,
मेरे इश्क में बाजी तेरी ,
All Rights Reserved
All Rights Reserved
